
गोपालगंज : जिओ सीम के लिए अब विवाद शो-रूम में भी बढ़ने लगा है। बुधवार को सिम के विवाद में मोबाइल शो-रूम में कुछ लोगों ने हंगामा किया. विरोध करने पर हंगामा कर रहे लोगों ने दुकानदार की पिटाई कर दी। घटना के दौरान शो-रूम में अफरातफरी मच गयी. सूचना पाकर नगर थाने की पुलिस पहुंची, तब तक मामला शांत हो चुका था।
घटना के बाद पीड़ित व्यवसायी ने शो-रूम को बंद कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मड़वाड़ी मोहल्ला स्थित हॉट प्वाइंट शो-रूम में जिओ सिम को लेकर दोपहर में कुछ युवक पहुंचे। युवकों ने सिम चालू नहीं होने की शिकायत कर गाली-गलौज शुरू कर दी। दुकानदार ने नरमी बरतने को कहा, जिस पर युवक उग्र हो गये। दोबारा 10-12 युवकों के साथ फिर वहीं युवक पहुंचे और मोबाइल की शो-रूम में मारपीट शुरू कर दी।
उधर, शो-रूम के मालिक विनोद केडिया ने लूटपाट किये जाने और विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में गुहार लगायी। वहीं दूसरे पक्ष से भी पीड़ित ने थाने में पहुंचकर पुलिस से मामले की शिकायत की। उधर, घटना की जांच करने पहुंचे नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि किसी भी पक्ष से लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Leave a comment