
चरखी दादरी में कॉलेज में पीने के पानी की टंकी में मृत बंदर मिला,जिसके बाद छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने कालेज प्रबंधन पर दुर्व्यवहार करने के भी आरोप लगाए। इसके अलावा छात्रों ने आरोप लगाया कि कॉलेज में बिजली की भी काफी समस्या है बाद में सिटी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रों को शांत करवाया।
प्रदर्शन के बाद छात्रों ने कालेज प्राचार्य से मिलकर समस्या से अवगत करवाया और ज्ञापन सौंपा। बाद में कॉलेज प्राचार्य आरएन यादव ने बताया कि छात्रों की समस्या को देखते हुए कालेज में बिजली-पानी की उचित व्यवस्था की गई है। पानी की टंकी की सफाई करवाई जा रही है। भविष्य में छात्रों को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी।

Leave a comment