PM मोदी ने खुद संभाली कमान, एक अप्रैल से ही लागू होगा GST

PM मोदी ने खुद संभाली कमान, एक अप्रैल से ही लागू होगा GST

वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) को अगले साल एक अप्रैल से लागू करने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमान संभाल ली है। उन्होंने निर्देश दिया है कि इस दिशा में सभी काम तय समय से पहले पूरे कर लिए जाने चाहिए।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को बताया कि पीएम ने यह निर्देश बुधवार को जीएसटी कार्यान्वयन की तैयारियों की समीक्षा बैठक में दिया। बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली, पीएमओ और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। बैठक का उद्देश्य जीएसटी कार्यान्वयन की तारीख एक अप्रैल 2017 तक काम को हर हाल में पूरा कराने पर केंद्रित था।

सबकी तैयारियों पर नजर : पीएम ने जीएसटी कार्यान्वयन के लिए केंद्र, राज्य और उससे जुड़े सभी अधिकारियों की तैयारियों पर भी चर्चा की। उन्होंने इसके नियम, सूचना प्रौद्योगिक, इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य पहलुओं के मद्देनजर सभी को प्रशिक्षण देने को कहा है। साथ ही उद्योग से भी तालमेल बिठाने के निर्देश दिए।

Leave a comment