
नरवाना के FCI गोदाम में अपनी मांगों को लेकर पिछले एक हफ्ते से धरने पर बैठे श्रमिकों के सब्र का बांध टूट गया और विवाद इतना बढ़ गया कि गोदाम के बाहर भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा।
कुछ समय तक FCI श्रमिक और पुलिस में बहस चलती रही, लेकिन पुलिस द्वारा कुछ श्रमिकों को नरवाना के प्रशासनिक अधिकारिेयों से मिलवाया गया, जिसके बाद गोदाम में ठेकेदार के श्रमिकों से काम शुरू करवाया गया।
FCI श्रमिक सुरेंद्र ने आरोप लगाया कि FCI के अधिकारी हमें काम ना देकर यहां से भगाने की कोशिश कर रहें है, जबकि बाकी सभी जिलों मे काम चल रहा है, लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत के कारण नरवाना के अंदर ही उन्हें परेशान किया जा रहा है।

Leave a comment