
त्योहारों का मौसम करीब है और आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का जमाना है। त्योहार आते ही ई-कामर्स कंपनियां मार्केटिंग की नई -नई योजनाएं बनाने में जुट जाती हैं। फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, अमेजन, मिंत्रा जैसी दिग्गज कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए अलग-अलग ऑफर निकालती हैं। सभी कंपनियों में एक होड़ मची होती है, लेकिन इस होड़ का सबसे ज्यादा फायदा अगर किसी को होता है तो वो है ग्राहक। ग्राहक को भी इस तरह के ऑफर का बेसब्री से इंतजार होता है।
कंपनियां फेस्टिव सीजन के लिए एक बजट तय करती हैं। पिछले साल अमेजन और फ्लिपकार्ट को बिग सेल से बहुत फायदा हुआ था। इस साल भी दोनों कंपनियां अक्टूबर में बिग सेल लेकर आ रही है।
फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डील (बीबीडी) तीन अक्टूबर से शुरू हो रही है और कंपनी 30 करोड़ का बजट लेकर चल रही है। अमेजन की ग्रेट फेस्टिव सेल एक अक्टूबर से शुरू हो रही है। दोनों एक दूसरे को टक्कर देने के लिए नए प्लान बना रही है। साल 2015 में 13-17 अक्टूबर तक चली सेल में कंपनी ने 300 मिलियन का सामान बेचा था।
सूत्रों ने बताया कि अमेजन मार्केटिंग और विज्ञापन पर 125-130 करोड़ रुपये खर्च कर सकती है। अमेजन को उम्मीद है कि इस सेल से कंपनी को दोगुना लाभ मिलेगा। दरअसल, ग्राहकों के साथ अच्छे अनुभव के लिए कंपनी इतनी स्ट्रैटेजी बनाती है।
विशेषज्ञ बताते हैं कि अमेजन हर त्योहार को ध्यान में रखते हुए इस तरह की सेल या ऑफर निकलता रहता है। हालांकि अमेजन का ज्यादा फोकस टीवी, फोन और भी कई ईलेक्ट्रॉनिक के आइटम पर होता है।
आपको बता दें कि इस बार अमेजन अपनी सेल लंबी चला सकता है, वहीं फ्लिपकार्ट कुछ दिनों के लिए ये सेल लेकर आ रही है। सितंबर, अक्टूबर और नवंबर तीनों महीने कंपनियां सेल पर जमकर खर्च करती है।
Leave a comment