
हाईटेंशन तारों से लगातार हो रहे जान माल के नुकशान के बाद बहादुरगढ़ बिजली विभाग हरकत में आ गया है। बिजली विभाग ने नगर परिशद से लेकर केबल ऑपरेटर और इंटरनेट ऑपरेटरों को नोटिस थमा दिया है।
नोटिस में बिजली विभाग ने साफ साफ लिखा है कि बिजली विभाग के खम्भों से केबल और इंटरनेट की वायरिंग और उपकरणों को हटा लिया जाये।
बिजली विभाग ने इस सन्दर्भ में साल 2015 और जनवरी 2016 में भी केबल ऑपरेटर और इंटरनेट ऑपरेटरों को नोटिस जारी किये थे लेकिन बावजूद इसके कोई कार्यवाही नही की गई। इस बार जटवाड़ा मोहल्ला में तीन युवको की बिजली की तारों की चपेट में आने से मौत के बाद बिजली प्रशासन सख्ती के मूड में है।

Leave a comment