उर्जित ने रिजर्व बैंक में शांति से शुरू की पारी

उर्जित ने रिजर्व बैंक में शांति से शुरू की पारी

मुंबई : न मीडिया का हो-हल्ला सुनाई दिया। न कोई बड़ा तामझाम। उर्जित पटेल ने बिना किसी शोर-शराबे के रिजर्व बैंक के प्रमुख का काम मंगलवार को बाकायदा शुरू कर दिया। उनसे उलट पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने तीन साल पहले अपने कार्यकाल के पहले ही दिन कई बड़े सुधारों की घोषणाएं कर दी थीं। इससे दोनों के काम करने की शैली को लेकर साफ संकेत मिलते हैं।

अब तक ऐसा होता आया है कि निवर्तमान गवर्नर सार्वजनिक समारोह में उत्तराधिकारी को कमान सौंपते हैं। इसमें मीडिया भी रहता है। राजन ने भी जब डी सुब्बाराव से पदभार लिया था, तब भी इस परंपरा का पालन हुआ था। लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ। चार सितंबर यानी रविवार के दिन पटेल ने औपचारिक रूप से गवर्नर पद का प्रभार लिया।

आरबीआई ने इसे एक दिन बाद बयान के जरिये सार्वजनिक किया। सोमवार को गणेश चतुर्थी की छुट्टी होने के कारण उर्जित को मंगलवार से चार्ज मिला। आरबीआई के प्रवक्ता ने कहा कि पटेल के प्रभार संभालने के आधिकारिक समारोह की तस्वीरें केंद्रीय बैंक की ओर से इसी दिन जारी कर दी जाएंगी।

फिलहाल यह नहीं बताया गया कि पटेल आरबीआई प्रमुख के तौर पर अपनी प्राथमिकताओं और कार्ययोजना के बारे में मीडिया से कब बात करेंगे। राजन ने चार सितंबर, 2013 को गवर्नर का पदभार ग्रहण करने के बाद प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की थी। यह एक घंटे से ज्यादा समय तक चली थी। उसी दौरान उन्होंने विस्तृत कार्ययोजना की घोषणा की थी।

महंगाई काबू में रखने को दें तरजीह

पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन को उम्मीद है कि भारतीय बैंकों की बैलेंसशीट साफ करने की प्रक्रिया जारी रहेगी। साथ ही सरकार महंगाई को निचले स्तर पर बनाए रखने को वरीयता देगी। हाल में न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए साक्षात्कार में राजन ने यह भी कहा कि उनकी सख्त मौद्रिक नीति ने महंगाई की दर नीचे लाने में मदद की। उन्होंने बिल्कुल वही किया जिसकी जरूरत थी।

Leave a comment