गुरुग्राम में 2 दिनों की हड़ताल पर ऑटो चालक

गुरुग्राम में 2 दिनों की हड़ताल पर ऑटो चालक

गुरुग्राम के राजीव चौक पर आज ऑटो चालक  दो दिन की हडताल पर चले गए है। इसी हडताल के चलते ऑटो युनियन वालो ने अपनी मांगो को लेकर जिला उपायुक्त के नाम ज्ञापन भी सौंपा, ऑटो चालको ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है की पुलिस जबरदस्ती चालान काट रही है और अवैध वसुली कर रही है।

ऑटो चालको का कहना है की अगर पुलिस ने उनकी मांगे नही मानी तो वह चक्का जाम करेंगे।वही  पुलिस का कहना है कि आटो चालक बिना लाईसेंस के आटो चला रहे थे और नियमो का उल्लंघन कर रहे थे। इसलिए ऑटो चालको के चालान काटे जा रहे है। 

Leave a comment