बाजार में गिरावट, शुरुआती कारोबार में 60 अंक टूटा सेंसेक्स

बाजार में गिरावट, शुरुआती कारोबार में 60 अंक टूटा सेंसेक्स

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सूचकांक बीएसई सेंसेक्स लगातार तीसरे सत्र में गिरावट बरकरार रखते हुए आज के शुरुआती कारोबार में 60 अंक से अधिक टूटा। ऐसा इस साल अमेरिकी ब्याज दर में बढोतरी की संभावना के बीच निवेशकों की ओर से बिकवाली बरकरार रहने के मद्देनजर हुआ। बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 60.39 अंक या 0.21 प्रतिशत गिरकर 27,721.86 पर आ गया. सेंसेक्स में पिछले दो सत्रों में 274.69 अंकों की गिरावट दर्ज हुई थी।

एनएसई निफ्टी भी 11.10 अंक या 0.13 प्रतिशत गिरकर 8,561.45 पर चल रहा था।कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की प्रमुख जेनेट येलेन द्वारा इस साल ब्याज दर में बढोतरी के संकेत के बीच निवेशकों की ओर से लगातार बिकवाली के अलावा अन्य एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुझान से बाजार का रुझान प्रभावित हुआ।

Leave a comment