
कैथल का न्यू रेलवे हॉल्ट को आज भी रेल रुकने का इंतजार है रेल तो यहां नहीं रुक रही अलबत्ता रात के समय असमाजिक तत्वों और दिन के समय पशु देखने को जरूर मिल जाते हैं। रेलवे प्रशासन लापरवाह बना हुआ है और इस लापरवाही के कारण रेल विभाग को 80 लाख की संपत्ति खुर्द खुर्द होने के कगार पर है। नवम्बर 2014 बनकर तैयार हुआ यह हाल्ट आज 3 साल बीत जाने बाद आज भी रेल के रुकने का बाट देख रहा है।
हालांकि यहाँ पर आज तक कोई ट्रैन तो नही रुक पाई अलबत्ता इस पर लोगो को पहुँचाने वाली सड़क जरूर टूट चुकी है जिसकी मरमत की जा रही है स्टेशन का फर्श भी खराब हो रहा है। ऐसे में रेलवे विभाग के लाखों रुपए बेकार हो रहे है।
ट्रैन तो आज तक यहां नही रुकी लेकिन रेलवे विभाग किस तरह लोगो का मुर्ख बनाता है इसका जीता जगता उदाहरण 20 अगस्त को देखने को मिला जब विभाग की ओर से न्यू रेलवे हाल्ट पर ट्रैन रुकने का जोर शोर से प्रचार किया गया और लोग ढोल नगाड़े, फूल मालाएं और मिठाइयां लिए ट्रैन रुकने का इंतजार करते रहे और ट्रैन सिटी मारते हुए बिना रुके सीधी ही चली गई।

Leave a comment