
वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में टाटा मोटर्स का मुनाफा 57.2 फीसदी घटकर 2236.4 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में टाटा मोटर्स का मुनाफा 5231 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में टाटा मोटर्स की आय 9 फीसदी बढ़कर 67056.1 करोड़ रुपये हो गई है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में टाटा मोटर्स की आय 61510.2 करोड़ रुपये रही थी। सालाना आधार पर पहली तिमाही में टाटा मोटर्स की अन्य आय 224.1 करोड़ रुपये से घटकर 173.6 करोड़ रुपये रही है।
सालाना आधार पर पहली तिमाही में टाटा मोटर्स का एबिटडा 11006.8 करोड़ रुपये से घटकर 7612.9 करोड़ रुपये हो गया है। सालाना आधार पर पहली तिमाही में टाटा मोटर्स का एबिटडा मार्जिन 17.9 फीसदी से घटकर 11.4 फीसदी हो गया है। साल दर साल आधार पर पहली तिमाही में टाटा मोटर्स का टैक्स खर्च 1648.5 करोड़ रुपये से घटकर 720 करोड़ रुपये रहा है।
वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में टाटा मोटर्स का स्टैंडअलोन मुनाफा 91.1 फीसदी घटकर 25.8 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में टाटा मोटर्स का स्टैंडअलोन मुनाफा 289.8 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में टाटा मोटर्स की स्टैंडअलोन आय 10.2 फीसदी बढ़कर 11464.7 करोड़ रुपये हो गई है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में टाटा मोटर्स की स्टैंडअलोन आय 10400.4 करोड़ रुपये रही थी।
वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में जेएलआर की आय 9.2 फीसदी बढ़कर 546 करोड़ पाउंड रही है। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में जेएलआर की आय 5,00.2 करोड़ पाउंड रही था। जेएलआर के नतीजों पर 20.7 करोड़ पाउंड का दबाव देखने को मिला है।
सालाना आधार पर पहली तिमाही में जेएलआर का एबिटडा 82.1 करोड़ पाउंड से घटकर 67.2 करोड़ पाउंड हो गया है। सालाना आधार पर पहली तिमाही में जेएलआर का एबिटडा मार्जिन 16.4 फीसदी से घटकर 12.3 फीसदी हो गया है। करेंसी के उतार-चढ़ाव के बिना जेएलआर का एबिटडा मार्जिन 14 फीसदी रहा है।
Leave a comment