
इस एप से बैंक डटेल जाने बिना भेज सकते हैं पैसा
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने गुरुवार को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) की शुरुआत कर दी है। इसके लिए यूपीआई-एप लॉन्च किया गया है, जिससे 21 बड़े बैंक जुड़े हैं। इसके जरिए आप मोबाइल से रिश्तेदार या दोस्त को तुरंत पैसा भेज सकेंगे। उसके बैंक डिटेल यानी अकाउंट नंबर, बैंक आईएफएससी कोड की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी। लेन-देन के लिए सिर्फ मोबाइल नंबर और यूनीक आईडी की जरूरत होगी।
एक से ज्यादा खाता वालों को फायदा
इससे उन लोगों को सबसे ज्यादा लाभ होगा, जिनके पास एक से ज्यादा बैंक खाते हैं। इसके माध्यम से सभी बैंक खातों का संचालन एक ही एप से किया जा सकता है। मान लीजिए आपको दिल्ली में पढ़ रहे अपने बेटे को पैसे भेजने हैं। इसके लिए आपको उसके यूपीआई-आईडी की जरूरत होगी। यह आईडी नाम या मोबाइल नंबर हो सकता है। अगर आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक में है और आप अपने मोबाइल नंबर को यूजरनेम की तरह इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपका आईडी मोबाइल नंबर @ पीएनबी होगा। अगर आपके एक से ज्यादा बैंक खाते हैं तो सबके लिए अलग आईडी बनाना होगा।
ऐसे काम करेगा एप
यूपीआई-एप को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड करना होगा। इसके बाद बैंक अकाउंट और आधार नंबर से इसको जोड़ना होगा। एप खोलकर अमाउंट सेलेक्ट करना होगा और यूनिक आईडी जोड़ने के बाद सेंड ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। पेमेंट भेजने से पहले एप मोबाइल पिन पूछेगा, जिसे डालने के बाद पेमेंट हो जाएगी।
एप से जुडे़ प्रमुख बैंक
आईसीआईसीआई बैंक
पंजाब नेशनल बैंक
ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
एक्सिस बैंक
कैनरा बैंक
यूको बैंक
विजया बैंक
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
Leave a comment