
कैथल उपायुक्त ने लघु सचिवालय से डिजिटल इंडिया वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ! उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से कॉमन सर्विस सैंटरों के माध्यम से जो भी सेवाएं दी जा रही है। उनके बारे में डिजिटल इंडिया वैन के जरिए लोगों को जानकारी दी जाएगी।
उपायुक्त ने कहा कि इन सेवाओं में जन्म प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, रिहायशी प्रमाण-पत्र के साथ-साथ ऐसी सेवाएं भी शामिल हैं, जो इन सर्विस सैंटरों पर आम आदमी को उपलब्ध करवाई जा रही है।
उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह फ्लैगशीप कार्यक्रम है, जिससे आम आदमी को अपने कामों के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने से निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस वैन के जरिए एक दिन में 2 गांवों में कार्यक्रम दिखाए जाएंगे।

Leave a comment