
बहादुरगढ़ शहर में आटो चालको की रक्षा और सवारियों की सुरक्षा के लिये नई आटो एसोसिएशन का गठन किया है। शहर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, नूना माजरा समेत कई आटो स्टैंडों के प्रधानों ने मिलकर इस युनियन का गठन किया है। नई आटो युनियन को दी बहादुरगढ़, आटो युनियन का नाम दिया गया है।
इस युनियन से जुडे सभी आटो अब बिना वजह सडकों पर नहीं घूमेंगे। अलग अलग स्टैंडों पर आटो को अब नम्बरों के हिसाब से चलाया जायेगा। जिससे ना सिर्फ आटो चालकों को समान रूप से रोजगार उप्लब्ध होगा बल्कि शहर को भी सारा दिन लगे रहने वाले जाम से निजात मिलेगी।
इस आटो युनियन के सदस्य महेश शर्मा का कहना है कि इस युनियन का उद्धेषय आटो चालको के हितो की रक्षा करना है। साथ ही उनके साथ हो रहे किसी भी प्रकार के अन्याय के खिलाफ एक जुट होकर निपटने के लिये यह नया संगठन खडा किया गया है।

Leave a comment