
सिरसा के राजकीय महिला कॉलेज में छात्राओ को लाने वाली कॉलेज बस को बंद किये जाने के विरोध में छात्राये सड़क पर उत्तर आयी। छात्राओं ने जमकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की,ये छात्राये कॉलेज से प्रदर्शन करती हुई।
लघुसचिवालय पहुंची जहाँ इन्होंने नगराधीश को ज्ञापन सौंपा। इन छात्राओं को कई छात्र संगठनो ने भी अपना समर्थन दिया। छात्राओ ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी बस सेवा जल्द ही शुरू नहीं की गई तो वो सभी शिक्षण संस्थान बंद करवा देगी।

Leave a comment