झज्जर : नेहरू कालेज के छात्र-छात्राए उतरे सडक़ो पर

झज्जर : नेहरू कालेज के छात्र-छात्राए उतरे सडक़ो पर

झज्जर के नेहरू कालेज के विद्यार्थियों ने पानी की समस्या को लेकर झज्जर- दिल्ली मार्ग पर जाम लगा दिया। कालेज में पीने की पानी की व्यवस्था ना होने से परेशान होकर कालेज की सभी छात्र-छात्राएं मजबूर होकर सडक़ो पर उतर आए और सड़क को जाम कर दिया। 

झज्जर-दिल्ली मार्ग करीब एक घंटे तक बाधित रहा। जिससे वाहन चालकों और यात्रियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा। 

जाम की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र-छात्राओं को पानी की समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया, लेकिन छात्र-छात्राओं ने जाम खोलने से मना कर दिया और विभाग के अधिकारी को मौके पर बुलाकर समाधान कराने की बात कही। करीब एक घंटे की जदोजहद के बाद छात्रों ने जाम खोला।

Leave a comment