
दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति रहे डॉ. आरपी दहिया का विवाद पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। दहिया का प्रदेश के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी द्वारा इस्तीफा मंजूर कर लिए जाने के बाद दहिया विश्व विद्यालय में आफिस में पहुंच गए। इस पर विश्व विद्यालय के स्टाफ ने उनका विरोध किया।
उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व कुलपति फाइल्स के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं। जब उनका त्यागपत्र स्वीकार हो गया है तो उन्हें आफिस में नहीं बैठना चाहिए। नोन टीचिंग वेलफयर एसोसिएशन के प्रधान आनंद राणा का कहना है कि कुलपति पद पर जब तक दहिया थे तब उनका टीचिंग स्टाफ और नॉन टीचिंग स्टाफ कई तरह के आरोप लगाता रहा।
दूसरी और राजपाल दहिया ने कहा की जो आरोप उनपर लग रहे है वे निराधार हैं। वह ऑफिस जरूर आए हैं लेकिन किसी भी तरह के कागजात से कोई छेड़छाड़ नही की है।

Leave a comment