
मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज शुरुआती कारोबार में 89 अंक चढकर 28,212.30 अंक पर रहा।
बाजार में यह तेजी सतत विदेशी पूंजी प्रवाह के चलते देखी गई. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स आज 88.86 अंक यानी 0.31 प्रतिशत सुधरकर 28,212.30 अंक पर रहा।
पिछले सत्र के कारोबार में इसमें 117.07 अंक की तेजी देखी गई थी। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) निफ्टी 23.35 अंक यानी 0.26 प्रतिशत चढकर 8,673.25 अंक पर रहा।

Leave a comment