Ola बंद करेगी Taxi For Sure, 700 कर्मचारियों की होगी छंटनी

Ola बंद करेगी Taxi For Sure, 700 कर्मचारियों की होगी छंटनी

बेंगलुरु : कैब सर्विस देने वाली ओला कंपनी अपना टैक्सी फोर श्योर बिजनेस बंद करने जा रही है। इस सर्विस को बंद करने के बाद ओला अपने 700 कर्मचारियों की छंटनी भी कर सकती है।

ओला ने अपनी प्रतिद्विंदी कंपनी उबर को टक्कर देने के लिए करीब डेढ़ साल पहले 20 करोड़ डॉलर में टैक्सी फोर श्योर का अधिग्रहण किया था। इसके अधिग्रहण के बाद ओला टैक्सी फोर श्योर को कई शहरों में स्वतंत्र कंपनी के तौर पर चला रही थी।

ओला ने टैक्सी फॉर श्योर के अधिग्रहण के बाद धीरे-धीरे कंपनी के परिचालन को कम कर दिया। वहीं ओला ने सस्ती कैब सर्विस के नाम पर अपनी माइक्रो सेवा को लॉन्च किया जिससे यह बाजार में अपनी पकड़ बनाए रख सके।

ओला कैब्स ने आधिकारिक रूप से विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि उसने टैक्सी फॉर श्योर (टीएफएस) को ओला प्लेटफॉर्म पर ओला माइक्रो के साथ समाहित कर दिया है। कंपनी के अनुसार, इसे अपनाए जाने के बाद से ओला माइक्रो की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है। टीएफएस ने बहुत छोटी सी समय अवधि में ओला माइक्रो की कामयाबी में जबरदस्त योगदान दिया है।

ओला ने बताया कि ओला ऐप पर आने वाले टीएफएस के सभी ड्राइवर साझेदारों और उपभोक्ताओं केे साथ यह समेकन अब पूरा हो गया है। पिछले 18 महीनों में इस समेकन के तहत हमने जबरदस्त परिचालन दक्षता हासिल की है, जिसके परिणामस्वरूप हम उपभोक्ताओं के साथ-साथ ड्राइवर साझेदारों को भी बेहतर सेवाओं का अनुभव प्रदान करने में कामयाब रहे हैं।

समेकन के दौरान हमने बड़ी संख्या में टीएफएस के कर्मचारियों को हमारे विकास के लिए ओला के साथ जोड़ा है। इस बदलाव के परिणामस्वरूप प्रभावित कर्मचारियों को कैरियर के नए विकल्प उपलब्ध कराने के लिए हम आउटप्लेसमेन्ट सेवाएं एवं अन्य फायदे उपलब्ध करा रहे हैं।

Leave a comment