
सरकारी कॉलेज में 20 फीसदी सीट्स बढ़ाने की मांग पर बवाल लगातार जारी है। इसी को लेकर अंबाला में प्रदर्शन करते हुए NSUI ने सिटी मजिस्ट्रेट को राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मांगे पूरी करने के लिए कहा।
NSUI का कहना है कि यदि सरकार ने उनकी मांगे जल्द पूरी नहीं की तो पूरे हरियाणा में जल्द प्रदर्शन किए जाएंगे। वहीं दूसरी ओर सिरसा में भी NSUI ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका।
इससे पहले NSUI के कार्यकर्ताओं ने शहर में प्रदर्शन किया और नेशनल कॉलेज के गेट को बंद सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर सरकार ने इस मांग को जल्द पूरा नहीं किया तो NSUI इसके खिलाफ आंदोलन चलाएगी।

Leave a comment