
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में एयर इंडिया के कायाकल्प की बात कही है। इस सरकारी एयरलाइन को बीते वित्त वर्ष के दौरान 100 करोड़ रुपए परिचालन लाभ होने की संभावना है। उसने मौजूदा वर्ष के दौरान 700 करोड़ रुपए परिचालन लाभ की उम्मीद जताई है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष 2015-16 के वित्तीय प्रदर्शन का ऑडिट हो रहा है और अंतिम रूप दिया जा रहा है। हम परिचालन लाभ 100 करोड़ रुपए से ऊपर निकलने के लिए आश्वस्त हैं। कच्चे तेल की कीमतों में कमी और प्रदर्शन सुधरने से एयरलाइन की वित्तीय स्थिति सुधर रही है। मौजूदा वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान उसका मुनाफा कई गुना बढ़कर 700-800 करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है।
हालांकि अधिकारी ने कहा कि एयरलाइन के सामने सबसे बड़ी चुनौती भारी भरकम 52000 करोड़ रुपए कर्ज की है। सिर्फ इसके ब्याज पर उसे हर साल 5800 करोड़ रुपए खर्च करने पड़ते हैं। कर्ज के लिए ब्याज निकालने के बाद परिचालन और शुद्ध लाभ के बीच नकद अंतर करीब 4000 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है। एयरलाइन को पिछले वित्त वर्ष 2014-15 के दौरान 5859.91 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था।
संपर्क किए जाने पर एयरलाइन के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर अश्वनी लोहानी ने कहा कि हम एयरलाइन को उबारने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। लेकिन भारी कर्ज और दूसरे कारणों से इसमें लंबा समय लग सकता है। हालांकि इस साल हमारा परिचालन लाभ बढ़कर 700-800 करोड़ रुपए हो सकता है।
Leave a comment