
कलानौर स्थित निगाणा गांव स्थित गर्वमेन्ट सीनियर सैकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने सोमवार को स्कूल पर ताला जड़ कर जाम लगा दिया।
लगभग आधे घंटे तक लगे रहे इस जाम के कारण रोड पर वाहनों की लंबी कतारे लग गई, जिसके चलते लागों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पडा। वहीं जाम की सूचना पाकर कलानौर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और लोंगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। जाम के कारण कलानौर-सांगाहेडा रोड लगभग आधा घंटे तक बाधित रहा।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही रेगुलर तबादला नीति के तहत मैडम का तबादला हुआ था। बच्चों की मांग है कि मैडम द्वारा पढाया गया उन्हें जल्द समझ में आ जाता है, इसलिए मैडम का तबादला न किया जाए।

Leave a comment