
जींद के राजकीय महविद्यालय में सीटों की बढ़ोतरी को लेकर छात्रो ने शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, एस.एफ.आई के जिला सचिव ने बताया की प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने एक बार फिर छात्रों के साथ धोखा किया है। शिक्षा मंत्री ने वायदा करते हुए कहा था कि प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में सीटों में बढ़ोतरी की जाएगी, लेकिन आज सीटों की बढ़ोतरी के बारे में जो अधिसूचना जारी हुई है।
उसमे सिर्फ पुरे जिले के दो महाविद्यालयों में सीटों में बढ़ोतरी की गयी है। उन्होंने बताया कि हम सरकार के इस फैसले की कड़े शब्दों में निंदा करते है।
जिला सचिव सागर सिंगल ने बताया की महविद्यालय की महज 1370 सीटों के लिए 6000 से भी ज्यादा आवेदन आए थे ओर राजकीय महविद्यालय जींद पुरे जिले का सबसे बड़ा शिक्षण संस्थान है ओर जिले का शिक्षा का केंद्र है। लेकिन शिक्षा मंत्री ने अपने वायदे से मुकरते हुए जींद महविद्यालय में सीटों की बढ़ोतरी नही की है।
उन्होंने बताया कि अगर सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के लिए तयार है तो विद्यार्थी भी अपनी लड़ाई लड़ने के लिए तयार है ओर हम सरकार से मांग करते है कि पुरे प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में सीटों में बढ़ोतरी की जाए।
Leave a comment