
कुछ वर्ष पहले तक ई-कॉमर्स एक जाना-पहचाना शब्द भर लगता था, आज यह व्यापार जगत ही नहीं, हमारी जिंदगी का भी अहम हिस्सा बन चुका है। रोजमर्रा की छोटी-छोटी जरूरतों की शॉपिंग हो या बैंकिंग, टिकट और होटल बुकिंग, सब कहीं न कहीं ई-कॉमर्स से जुड़ गये हैं।
जाहिर ई-कॉमर्स के आम जीवन में बढ़ते दखल के साथ इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं। इसलिए इस क्षेत्र में आनेवाले 10 वर्षों में तकरीबन एक करोड़ से अधिक नौकरियों के आने की उम्मीद जतायी जा रही है। जानें इस क्षेत्र में कैरियर विकल्पों के बारे में...
जिंदगी में एक वक्त ऐसा आता है, जब हमें अपने लिए एक बेहतरीन कैरियर राह का चुनाव करना होता है। ऐसा कैरियर जिसमें न सिर्फ जॉब मिलने की सुनिश्चितता हो, आगे बढ़ने की संभावनाएं भी हों। यह बात अपना बिजनेस शुरू करने की मंशा पर भी लागू होती है. आप अगर जॉब के मौकों से भरा एक अच्छी सैलरीवाला कैरियर चुन कर उसमें आगे बढ़ना चाहते हैं, तो एक बार ई-कॉमर्स के बारे में विचार कर सकते हैं. यह आपके लिए एक बेहतरीन कैरियर विकल्प साबित हो सकता है।
फाइनेंशियल सर्विस देनेवाली विश्व प्रसिद्ध कंपनी एचएसबीसी के मुताबिक आनेवाले वर्षों में भारत के इ-कॉर्मस सेक्टर में बड़े पैमाने पर रोजगार के नये मौके पैदा होंगे. इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत में ऑनलाइन शॉपिंग के उभार के साथ ई-कॉमर्स के क्षेत्र में अगले 10 वर्षों में तकरीबन 2 करोड़ से अधिक जॉब के अवसर होंगे, जिनमें 70 फीसदी जॉब लॉजिस्टिक और 30 फीसदी आइटी सेक्टर, कस्टमर सर्विसेज जैसे क्षेत्रों में होंगी। इस सर्वे की मानें तो अकेले ई-कॉमर्स में 1.2 करोड़ नयी नौकरियां आयेंगी।
क्या है ई-कॉमर्स
हम आज एक डिजिटल युग में जी रहे हैं। प्राइवेट सेक्टर से लेकर गवर्नमेंट सेक्टर तक सब कुछ डिजिटल हो रहा है। मोबाइल रिचार्ज, रेल, हवाई टिकट, टैक्सी बुकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग, बैंकिंग, खाना ऑर्डर करने, गिफ्ट भेजने तक लगभग हर चीज ऑनलाइन हो गयी है।
अब तो घर का पुराना सामान भी ऑनलाइलन बेचा जा रहा है। यह सब हो रहा है इंटरनेट के विस्तार के चलते. इंटरनेट के माध्यम से चीजें खरीदना, बेचना सब कुछ ई-कॉमर्स तहत अाता है। इंटरनेट के जरिये होनेवाला हर व्यापारिक लेन-देन ई-कॉमर्स कहलाता है।
ऑनलाइन शाॅपिंग के प्रति लोगों के बढ़ते क्रेज के चलते ई-कॉमर्स के क्षेत्र में नयी-नयी वेबसाइट्स आ रही हैं. आज लगभग हर बड़ी कंपनी ऑनलाइन मौजूद है, जो नहीं है वे ऑनलाइन लॉन्च होने की तैयारी कर रही हैं।
Leave a comment