
कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के अन्तर्गत आने वाले महाविद्यालयों में सीटे बढ़ाने के लिए लगातार आवाज उठाई जा रही हैं।
हिसार में एक के बाद एक छात्र संगठन विरोध तेज करते देखे जा रहें है। बुधवार को हिसार में सीपीएस डॉ कमल गुप्ता के आवास पर इनसों कार्याकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विधायक के आवास का घेराव भी किया गया।
इनसों के पदाधिकारियों ने साफ कहा कि पिछले काफी दिनों में कालेजों में सीटे बढ़ाने की मांग उठाई जा रही है लेकिन इन मांगों को लेकर अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है।
इनसों ने जब सीपीएस के आगे अपनी बात रखी तो उन्होने भी छात्रों की मांगों को जायज बताया और कहा कि इस मांग को लेकर वे अपनी ओर से पूरा प्रयास करेंगें।

Leave a comment