कार खरीदने का अच्छा मौका, इस कंपनी ने 91000 रुपए तक की कटौती

कार खरीदने का अच्छा मौका, इस कंपनी ने 91000 रुपए तक की कटौती

एक ओर जहां मारुति और ह्युंदई अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने वाली हैं। वहीं फोर्ड इंडिया ने हैचबैक कार फीगो और कॉम्पैक्ट सेडान कार एस्पायर के दामों में 25,000 रुपये से लेकर 91,000 रुपये तक की कटौती की है। 

कटौती के बाद अब फोर्ड एस्पायर की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 5.28 लाख रुपये से 7.90 लाख रुपये हो गई है। जबकि पहले टॉप वेरिएंट एस्पायर की कीमत 8.5 लाख रुपये थी। वहीं फोर्ड फीगो की कीमत अब घट कर 4.54 लाख रुपये से 7.18 लाख रुपये के बीच हो गई है। जबकि इन कारों की शुरूआती कीमत में कोई भी कटौती नहीं की गई है। 

कंपनी का कहना है कि दाम में कटौती से अब एस्पायर और फीगो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सकेगी। इससे पहले भी कंपनी ने मारुति ब्रेजा के लॉन्च के बाद इकोस्पोर्ट के दाम में करीब 1.25 लाख रुपये कटौती की थी।

Leave a comment