रेवाड़ी :दुकानदारों ने किया बाजार बन्द, नगर परिषद की कार्यवाही पर जताया रोष

रेवाड़ी :दुकानदारों ने किया बाजार बन्द, नगर परिषद की कार्यवाही पर जताया रोष

रेवाड़ी नगर परिषद की नाजायज कार्यवाही से गुस्साये नया बाजार के दुकानदारों ने बाजार बंद कर अपना रोष जताया। इतना ही नहीं दुकानदारों ने नगर परिषद पहुंचकर अधिकारियों से मुलाकात भी की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि नगर परिषद की यह नाजायज कार्यवाही बंद नहीं हुई तो वे इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। 

दुकानदारों का कहना है कि उन्होंने अपनी हद में दुकानें खोली हुई हैं, लेकिन नगर परिषद के अधिकारी मौके पर पहुंचकर उनके खिलाफ नाजायज कार्यवाही करते हैं और उनके चालान काटे जा रहे हैं।

बीते दिन भी कुछ दुकानदारों के चालान काटे गये हैं। उसी के विरोध में दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद करके रोष जताया।

Leave a comment