लखनऊ में बन रहा देश का सबसे बड़ा रबर डैम

लखनऊ में बन रहा देश का सबसे बड़ा रबर डैम

लखनऊ : गुब्बारे में पानी भरेगा और नदी का प्रवाह थम जाएगा। दीवार की तरह खड़ा होने वाला यह गुब्बारा गोमती में डैम का काम करेगा। रिवर फ्रंट योजना के तहत जहां गोमती तट दिनोंदिन संवर रहा है, वहीं इस पर बनने वाला रबर डैम भी यहां का खास आकर्षण होगा। इसके साथ ही गोमती देश की सबसे बड़ी रबर डैम वाली नदी बन जाएगी। अभी तक आंध्र प्रदेश में ऐसा डैम बना है, जिसकी चौड़ाई 60 मीटर है।

उत्तर प्रदेश के पहले रबर डैम को आस्ट्रिया के विशेषज्ञों की देखरेख में बनाया जा रहा है। नीचे का ढांचा तैयार कर आस्ट्रिया की एक टीम वापस हो चुकी है और गुब्बारा लगाने के लिए दूसरी टीम जल्द आएगी। गोमती का बहाव पूरी तरह से न रुके, इसके लिए नदी के हिस्से में अभी निर्माण चल रहा है और बाद में दूसरे हिस्से में काम शुरू होगा।

यह डैम लामार्टीनियर स्कूल के पिछले हिस्से में गोमती में बनाया जा रहा है। रबर डैम 256 मीटर चौड़ा होगा, लेकिन गुब्बारे कुल 252 मीटर चौड़ाई में होंगे। करीब साठ करोड़ रुपये से तैयार हो रहे रबर डैम के गुब्बारे भी आस्ट्रिया से मंगाए जा रहे हैं, जो अगले सप्ताह तक लखनऊ पहुंच जाएंगे। इसमें 54-54 मीटर के चार और 18-18 मीटर के दो गुब्बारे लगाए जाएंगे। समुद्र तल से यह गुब्बारे 106 मीटर उंचाई पर होंगे।

इससे रबर डैम के पीछे हिस्से में गोमती में समुद्र तल से 106 मीटर पानी का लेबल बना रहेगा। इससे अधिक जलस्तर होगा तो पानी गुब्बारे के ऊपर से आगे निकल जाएगा। जब कभी गोमती से गंदे पानी का बहाव करना होगा तो गुब्बारे से पानी निकाल दिया जाएगा। डैम का निर्माण करा रहे सिंचाई विभाग के अवर अभियंता डीके सिंह ने बताया कि आस्ट्रिया से सामान आना है। मौसम ठीक रहा तो अक्टूबर तक रबर डैम को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

Leave a comment