
बेरी बहादुरगढ़ मार्ग पर हरियाणा रोडवेज की बसे नहीं चलने से नाराज 10 गांवों के सरपंचों ने परिवहन विभाग के आला अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा और इस मार्ग पर हरियाणा रोडवेज की बस चलाने की मांग की।
सरपंचों का कहना है कि बेरी-बहादुरगढ़ रूट पर फिलहाल सिर्फ निजी बसे ही चल रही है। जिनमें आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है।
उनका कहना है कि निजी बस संचालक स्वतंत्रता सैनानी, दृश्टीहीन व्यक्ति और छात्राओं मिलने वाली सुविधाएं भी नहीं दे रहे।
सरपंचों का कहना है कि निजी बस संचालक लोगों से आये दिन झगडा भी करते हैं और सवारियों को बीच सफर रास्ते में ही उतार कर चलते बनते है।
इसके समाधान के लिये सभी सरपंचों ने बेरी बहादुरगढ़ मार्ग पर जल्द से जल्द हरियाणा रोडवेज की बस चलाने की मांग की है ताकि लोगों को होने वाली परेशानी से बचाया जा सके।

Leave a comment