आधुनिक एफ-16 लड़ाकू विमान भारत में बनाने की पेशकश

आधुनिक एफ-16 लड़ाकू विमान भारत में बनाने की पेशकश

नई दिल्ली : रक्षा क्षेत्र की प्रमुख अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने लड़ाकू विमान एफ16-ब्लॉक 70 के नवीनतम संस्करण के भारत में उत्पादन की पेशकश की है। कंपनी उत्पादन इकाई टेक्सास से हटाकर भारत में लगाएगी। हालांकि उसने स्पष्ट किया कि यह पेशकश सशर्त है।

भारतीय वायुसेना को अपने बेड़े के लिए उसके विमान को चुनना होगा। लॉकहीड मार्टिन में एफ16 बिजनेस डेवलपमेंट के प्रमुख रेंडल एल. हॉवर्ड ने कहा कि भारत सरकार को हमने जो ऑफर दिया है वह बेजोड़ और अभूतपूर्व है। यहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि कंपनी भारत से भारत के लिए एफ16-ब्लॉक 70 विमान बनाना और दुनिया को निर्यात करना चाहती है।

इस संबंध में सरकार से बातचीत चल रही है। हालांकि उन्होंने इस सवाल को टाल दिया कि क्या कंपनी पाकिस्तान को एफ16 नहीं बेचने का वचन देगी। केवल इतना कहा कि यह भारत और अमेरिका की सरकारों के बीच बातचीत का हिस्सा है।

उन्होंने कहा कि विमान का भारत में उत्पादन भारतीय वायुसेना से आर्डर मिलने की शर्त पर है। गौरतलब है कि रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर कह चुके हैं कि भारत मेक इन इंडिया के जरिये स्वदेशी तेजस के अलावा कम से कम एक और विमान का चुनाव करेगा।

लॉकहीड मार्टिन को अमेरिकी कंपनी बोइंग के एफ/ए-18ई, फ्रांस की डसाल्ट एवियशन के राफेल, स्वीडन की साब के ग्रिपेन और यूरोफाइटर से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है। इन सभी कंपनियों ने भी भारत में उत्पादन संयंत्र लगाने की पेशकश की है। हॉवर्ड ने कहा कि हम केवल उत्पादन इकाई भारत में नहीं ला रहे बल्कि इसी इकाई से वैश्विक जरूरत को पूरा करेंगे।

Leave a comment