
इंस्टैंट मैसेजिंग एप्प व्हाॅट्सएप्प ने पहले ही नोकिया सिंबियन से सपोर्ट खत्म करने का ऐलान किया था। अब कंपनी ने यूजर्स को नोटिफिकेशन देना शुरू कर दिया है। कंपनी के मुताबिक, इसा साल 31 दिसंबर से सिंबियन वाले नोकिया फोन में यह काम करना बंद कर देगा। दुनिया भर के सिंबियन यूजर्स को मिलनेवाले नोटिफिकेशन में कहा गया है, दुर्भाग्य से आप 31 दिसंबर 2016 से व्हाॅट्सएप्प यूज नहीं कर सकते, क्योंकि आपको फोन में इसका सपोर्ट नहीं मिलेगा।
इस साल के शुरू में कंपनी ने अपने ब्लॉगपोस्ट पर लिखा था, यह काफी मुश्किल भरा फैसला है, पर यह उन लोगों के हित में है, जो अपनी फैमिली, फ्रेंड्स और अपने लोगों से व्हाॅट्सएप्प के जरिये जुड़ते हैं। अगर आप दिये गये इन डिवाइस को यूज करते हैं, तो हम आपको नये एंड्रॉयड, आइफोन या विंडोज स्मार्टफोन लेने की सलाह देते हैं।
कंपनी ने अपने एक ब्लॉगस्पॉट में कहा था कि Android के 2.2 और 2.2 वर्जन के लिए भी सपोर्ट बंद किया जायेगा। साथ ही Windows 7.1 स्मार्टफोन में भी इसके सपोर्ट बंद हो जायेंगे। कंपनी ने जारी किये एक बयान में बताया, ये मोबाइल हमारे लिए काफी अहम हैं, लेकिन उनमें वह क्षमता नहीं है, जिसमें व्हाॅट्सएप्प के नये फीचर्स दिये जा सकें।
Leave a comment