
फतेहाबाद में अपनी परीक्षाओं की मांग को लेकर सैकडों की संख्या में एएनएम और जीएनएम छात्राएं सड़क पर उतर आई है। और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
छात्राओ का कहना है कि नवंबर 2014 के बाद उनकी परीक्षांए नहीं करवाई गई है। जब कि नवंबर 2014 मे हुई परीक्षाओ का परिणाम भी सरकार के द्वारा 11 माह बाद घोषित किया गया था जिसके लिए भी छात्राओ को सडक पर उतरना पडा था। अब दोबारा से परीक्षाएं करवाए जाने की मांग को लेकर छात्राए सडको पर है।
छात्राओ के द्वारा हाथों पर काली पट्टी बांधकर रोष जताया गया। छात्राओ ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगे नही मानी गई तो करनाल में 10 अगस्त को बडा प्रदर्शन किया जाएगा। छात्रांए नारेबाजी करती हुई फतेहाबाद के लघु सचिवालय में पहुची और सीएम के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

Leave a comment