बाजार में तेजी, सेंसेक्स 107 अंक उछला, निफ्टी 8,585 पर

बाजार में तेजी, सेंसेक्स 107 अंक उछला, निफ्टी 8,585 पर

मुंबई : बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज जीएसटी के राज्यसभा में पारित होने के बाद तेजी के साथ खुला और 100 से अधिक अंकों की तेजी के साथ शुरुआती कारोबार में 27,805 अंक पर पहुंच गया। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 40 अंकों की तेजी के साथ शुरुआती कारोबार में 8,585 अंक पर पहुंच गया।

जीएसटी के प्रावधानों के लागू होने के बाद वाहन सहित विभिन्न उद्योग घरानों को फायदा मिलेगा। इससके उनके शेयरों में उछाल की उम्मीद है। निवेशकों ने बुधवार को जो सतर्क रुख अपनाया था उसमें नरमी देखी जा रही है और ऑटो सेक्टर सहित विभिन्न कंपनियों के शेयर फायदे में दिख रहे हैं।

बुधवार को सदन में जीएसटी पर चर्चा के दौरान बेचैनी में सेंसेक्स 284 अंक टूटकर बंद हुआ। संसद में जारी बहस के परिणाम को लेकर निवेशकों में बेचैनी के बीच बिकवाली दबाव के चलते घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट का दौर लगातार चौथे सत्र में भी जारी रहा। 

284 अंक की गिरावट के साथ सेंसेक्स तीन सप्ताह के निचले स्तर 27,697.51 पर बंद हुआ। इसी तरह वैश्विक स्तर पर किसी सकारात्मक संकेत के अभाव में नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी टूटकर 8,600 अंक से नीचे चला गया।

बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स सुबह ऊंचा खुला। लेकिन मुनाफा बिकवाली दबाव के चलते यह नकारात्मक दायरे में रहा और अंतत: 284.20 अंक या 1.02 प्रतिशत की गिरावट दिखाता हुआ 27,697.51 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स का 11 जुलाई के बाद यह निम्नतम स्तर था। सेंसेक्स 25 जून, 2016 को 604 अंक से अधिक टूटा था। बीते तीन सत्रों में सेंसेक्स 226.89 अंक टूटा था। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 78.05 अंक टूटकर 8,544.85 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8635.45 अंक और 8529.60 अंक के दायरे में रहा।

Leave a comment