GST : टैक्स का बोझ कम होने से कारों की कीमतें घटने की उम्मीद

GST : टैक्स का बोझ कम होने से कारों की कीमतें घटने की उम्मीद

नई दिल्ली: जीएसटी पर जारी राजनीतिक बहस के बीच उद्योग जगत ने इसके असर का आकलन करना शुरू कर दिया है। कार सेक्टर को उम्मीद है कि जीएसटी लागू होने से पूरे सेक्टर पर टैक्स का बोझ घटेगा जिससे कारों की कीमतें घटेंगी।

कार बाजार पर सीधा असर

एनडीटीवी से खास बातचीत में सीआईआई के डीजी चंद्रजीत बनर्जी ने कहा कि जीएसटी का सीधा असर कार बाजार पर पड़ेगा. फिलहाल कारों पर एक्साइज़ ड्यूटी से लेकर वेट, रोड टैक्स और कई अन्य टैक्स लगते हैं. जब जीएसटी लागू होगा तो कार कंपनियों पर टैक्स का बोझ घटेगा।

कीमतों में दिखेगा डाउनवर्ड ट्रेंड

चंद्रजीत बनर्जी ने कहा, बहुत साफ है कि कारों पर टैक्स घटेगा और उनकी कीमतें घटेंगी. इस सेक्टर में कीमतों में एक डाउनवर्ड ट्रेंड दिखेगा। ऐसा अभी साफ दिख रहा है, यह कार बाजार के लिए अच्छा है. टैक्स रैशनलाइज़ेशन होने से कम्पिटीशन बढ़ेगा और पूरे सेक्टर में सेन्टीमेंट सुधरेगा।

सीमेंट की कीमतें गिरने की उम्मीद

कंस्ट्रक्शन सेक्टर पर भी बोझ घटने की संभावना है। सीमेंट पर फिलहाल टैक्स 27% के आसपास है और जीएसटी लागू होने से इनकी कीमतें घट सकती हैं। चंद्रजीत बनर्जी ने कहा, सीमेंट, स्टील पर टैक्स रेट अभी ज़्यादा है। कंस्ट्रक्शन सेक्टर में कुछ चीज़ों पर टैक्स का बोझ कम होगा।

Leave a comment