
शेयर बाजार सोमवार को हल्की गिरावट पर बंद हुए। सेंसेक्स में करीब 90 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। अच्छी बात यह रही कि निफ्टी 8,500 से ऊपर बना रहा। मीडिया, मेटल, फार्मा, बैंकिंग, रियल्टी और टेलीकॉम शेयर बिकवाली के दबाव में रहे। सेंसेक्स 89.84 अंक यानी 0.32 फीसदी गिरावट के साथ 27,746.66 पर बंद हुआ। निफ्टी 32.70 अंक या 0.38 फीसदी गिरकर 8,508.70 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी के मिडकैप इंडेक्स में 0.7 फीसदी बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी गिरावट आई। बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी गिरकर बंद हुआ और सरकारी बैंकों के इंडेक्स में 2 फीसदी गिरावट आई।
मीडिया, मेटल, फार्मा, सरकारी बैंक, रियल्टी, टेलीकॉम, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और तेल-गैस इंडेक्स में 1.3-3.25 फीसदी तक गिरावट दर्ज की गई। लेकिन, वाहन कंपनियों के शेयर औसतन 0.15 फीसदी बढ़त पर बंद हुए। आइडिया सेल्यूलर, ओएनजीसी, भारती एयरटेल, बैंक ऑफ बड़ौदा, बीएचईएल, एचयूएल और टाटा स्टील 6.5-1.9 फीसदी गिरकर बंद हुए। दूसरी ओर बजाज ऑटो, भारती इन्फ्राटेल, टाटा मोटर्स डीवीआर, एक्सिस बैंक, इन्फोसिस, सन फार्मा और कोल इंडिया जैसे शेयरों की ट्रेडिंग 2.2-0.6 फीसदी बढ़त पर बंद हुए।
Leave a comment