खुशखबरी: अब सिर्फ 5 मिनट में मिलेगा रेलवे काउंटर से टिकट

खुशखबरी: अब सिर्फ 5 मिनट में मिलेगा रेलवे काउंटर से टिकट

रेलवे के टिकट काउंटरों पर लोगों की लंबी-लंबी कतारे दिखना आम बात है। रिजर्वेशन काउंटरों पर टिकट लेने के लिए लोग कई-कई घंटों तक लाइनों में लगे रहते है, लेकिन अब आपको इन लंबी कतारों से आजादी मिल जाएगी। अब सिर्फ चंद मिनटों में रेलवे आपको काउंटर टिकट मुहैया कराएगी। अब आपको सिर्फ 15 मिनट में ही रेलवे के बुकिंग काउंटर से रिजर्वेशन टिकट मिल जाएगी तो वहीं सिर्फ 5 मिनट में जनरल टिकट की मिलेगी। दरअसल रेल मंत्रालय रेलवे स्टेशनों पर आधारभूत संरचना सुधारने और सेवाओं में बढ़ोतरी करने पर जोर दे रहा है, ताकि वो अपने यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा मुहैया करा सके। ऐसे में रेलवे ऐसी प्रणाली विकसित करने जा रही है, जिसमें किसी भी यात्री को रेलवे काउंटर से टिकट लेने में 5 मिनट से अधिक का वक्त नहीं लगेगी। रेलवे की माने तो रेल मंत्रालय की कोशिश है कि किसी यात्री को काउंटर से टिकट खरीदने में पांच मिनट से ज्यादा वक्त ना लगे। वहीं आरक्षण के लिए रेलवे एक समय सीमा तय करने में जुट गई है। रेलवे के मुताबिक अब यात्रियों की शिकायतों के निपटारे में 15 मिनट से ज्यादा वक्त नही लगेगा। 

Leave a comment