रात भर मॉल और दुकानें खोलने की योजना को मिली हरी झंडी

रात भर मॉल और दुकानें खोलने की योजना को मिली हरी झंडी

केंद्र सरकार ने भले ही रात भर मॉल और दुकानें खोलने की योजना को हरी झंडी दे दी हो। पर क्या देश के सभी राज्यं इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए तैयार हैं। ये कहना अभी मुश्किल ही होगा। देश के कई राज्य जो अभी भी ‌बिजली की कमी से जूझ रहे हैं और अपने राज्यों के नागरिकों को सुचारू रूप से बिजली उपलब्धझ नहीं करा पा रहे हैं। वो राज्य कैसे इन योजना को अपने यहां लागू कर पाएंगे। उदाहरण के लिए उत्तर प्रदेश में बिजली की मांग काफी ज्यादा है पर वहां अभी भी 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं हो पाई है। वहीं बिजली की कीमत प्रति यूनिट भी यहां पर दूसरे राज्यों से ज्यादा है। यहां राज्यक सरकार पर दबाव है कि सबसे पहले लोगों तक बिजली की आपूर्ति को सुनिश्चित किया जाए। ऐसे में मॉल और दुकानों को रात भर बिजली की आपूर्ति से राज्य के लोगों को कही बिजली की कमी न झेलनी पड़े। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्थाो से लेकर नए कारोबारी नियमों में बदलाव तक के लिए राज्य सरकार को अलग से कानून पास करना पड़ेगा। इसको लेकर छोटे और मझोले व्यापारियों को विरोध भी स्था नीय सरकार को झेलना पड़ सकता है। 

Leave a comment