यूपी को छोड़ सभी राज्यों ने 24 घंटे बिजली योजना पर किये हस्ताक्षर

यूपी को छोड़ सभी राज्यों ने 24 घंटे बिजली योजना पर किये हस्ताक्षर

उत्तर प्रदेश को छोड़कर सभी राज्यों तथा सात केंद्र शासित प्रदेशों ने सातों दिन 24 घंटे सभी के लिये बिजली दस्तावेज पर हस्ताक्षर किये। इसका मकसद सातों दिन 24 घंटे सस्ती बिजली उपलब्ध कराना है। एक बयान में मंत्रालय ने कहा कि दस्तावेज में योजना का क्रियान्वयन उल्लेखित है और इस पर काम जारी है। इस पर राज्य तथा केंद्र संयुक्त रूप से नजर रख रहे हैं। इन योजनाओं के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन से भरोसेमंद और सस्ती बिजली सभी उपभोक्ताओं को मिलना सुनिश्चित होगा। योजना का मकसद 2019 तक प्रत्येक घरों एवं कृषि उपभोक्ताओं को सातों दिन 24 घंटे भरोसेमंद बिजली उपलब्ध कराना है। 

Leave a comment