राजन बोले, RBI हर तरह की स्थिति के लिए तैयार है

राजन बोले, RBI हर तरह की स्थिति के लिए तैयार है

रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने ब्रेक्जिट के असर पर कहा कि आर.बी.आई. हालात का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है। आर.बी.आई. की निगाह मुद्राओं समेत सभी बाजारों पर हैं और जहां जरूरत होगी वहां नकद मुहैया कराई जाएगी। आर.बी.आई. हर तरह की स्थिति के लिए तैयार है, आवश्यकता पडऩे पर मुद्रा बाजार में हस्तक्षेप करेगा, अन्य मुद्राओं के मुकाबले रुपए में गिरावट कमतर है। राजन ने ब्याज दर पर कहा हमारी मौद्रिक नीति उदार है और आंकड़ों पर निर्भर है। 

वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा का कहना है कि यूरोपियन संघ से ब्रिटेन के बाहर होने का असर भारत पर नहीं पड़ेगा। सिन्हा ने कहा कि ब्रेक्सिट पूरी दुनिया के लिए अहम है और इसका यूरोपियन संघ पर असर पड़ेगा लेकिन भारतीय इकोनॉमी की स्थिति मजबूत है, हमारी पॉलिसी दुरुस्त और सिस्टम मजबूत है। लिहाजा भारत पर निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा और निवेश के लिहाज से भारत सबसे आकर्षक देश है।

जयंत सिन्हा ने कहा कि ब्रेक्सिट के लिए तैयारियां जारी हैं और हर स्थिति से निपटने को तैयार हैं, ऐसे में भारत को चिंता करने की जरूरत नहीं है। सिन्हा का मानना है कि भारत के लिए ये आगे बढ़ने का मौका है। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि ब्रेक्सिट की लंबी प्रक्रिया है और ब्रिटेन के बाहर जाने में समय लगेगा। सिन्हा के मुताबिक रिस्क का माहौल बना हुआ है ये चिंता की बात है, ऐसे में कैपिटल मार्कीट में ध्यान देने की जरूरत है।

 

Leave a comment