इनोवा का नया अवतार इनोवा क्रिस्टा हुआ लॉन्च

इनोवा का नया अवतार इनोवा क्रिस्टा हुआ लॉन्च

7 सीटर कार में टोयोटा इनोवा अभी तक मार्केट लीडर तो है ही। अब कंपनी ने इसका नया अवतार, इनोवा क्रिस्टा के नाम से लॉन्च कर दिया है। इनोवा क्रिस्टा की मुंबई में एक्सशोरूम कीमत 13.83 लाख से करीब 22.75 लाख रुपये के बीच है। यानी कीमत के मामले में पुरानी वाली इनोवा से करीब 4 लाख रुपये महंगी।  कंपनी क्रिस्टा के दो वेरिएंट उतारे हैं और दोनो ही वेरिएंट में सिर्फ डीजल इंजन का ही ऑप्शन है। मैन्युअल वेरिएंट वाली इनोवा क्रिस्टा में 2.4 लीटर का इंजन है जो 150 बीएचपी पावर देता है। जबकि इसका टॉप वेरिएंट में 2.8 लीटर का इंजन लगा है जो 174 बीएचपी पावर देता है। और इसी वेरिएंट में ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी है। कंपनी ने मौजूदा इनोवा के मुकाबले नई इनोवा को बेहतर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। चाहे वो स्टाइलिंग और कफर्ट के लिहाज से हो या फीर पावर या सेफ्टी के मामले में हो। तभी इनोवा क्रिस्टा के टॉप वेरिएंट में 7 एयरबैग, एबीएस और ईबीडी के साथ हिल स्टार्ट असिस्ट फीचर मिलते हैं। यानी ये कार 7 सीटर मल्टीपर्पज कार होने के बावजूद भी मिड साइज एसयूवी को भी कड़ी टक्कर देगी। 

Leave a comment