
देश की दवा मानक नियंत्रक संगठन द्वारा दर्द निवारक कॉम्बिफ्लैम को गुणवत्ता के अनुकूल नहीं पाए जाने के बाद भारतीय बाजारों से वापस ली जा रही है। इस आशय संबंधी जानकारी निर्माता फ्रांसिसी कंपनी सनोफी की स्थानीय ईकाई की ओर से दी गई है। सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (सीडीएससीओ) ने कहा है कि कॉम्बिफ्लैम के कुछ बैच स्तरीय गुणवत्ता के नहीं पाए गए है। यह डिसइंटीग्रेशन टेस्ट में नाकाम रहा। डिसइंटीग्रेशन टेस्ट का उपयोग किसी टैबलेट या कैप्सूल के मानव शरीर में पहुंचकर टूटने के समय को मापने के लिए होता है। इस टेस्ट का इस्तेमाल औषधि निर्माण के क्षेत्र में गुणवत्ता मापने में किया जाता है।
आपको बता दें कि कॉम्बिफ्लेम पैरासिटामोल और आईबूप्रोफेन का मिश्रण है और यह भारत में सनोफी के पांच सबसे बड़े ब्रांडों में से एक है। कॉम्बिफ्लेम के जिन बैचों को मानक स्तर का नहीं माना गया है वे जून, 2015 और जुलाई, 2015 में तैयार किए गए थे। इन पर क्रमश: मई, 2018 और जून, 2018 की एक्सपायरी डेट अंकित है।

Leave a comment