सोने का आयात 10 प्रतिशत तक घटा

सोने का आयात 10 प्रतिशत तक घटा

आभूषण निर्माताओं की हड़ताल तथा वैश्विक कीमत समरूपता के अभाव में वित्त वर्ष 2015-16 में सोने का आयात करीब 10 प्रतिशत घटकर 950 टन रहा। सार्वजनिक क्षेत्र की एमएमटीसी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। दुनिया के सबसे बड़े स्वर्ण उपभोक्ता देश भारत ने इससे पूर्व वर्ष में विदेशी बाजार से 1,050 टन सोने की खरीद की। एमएमटीसी के चेयरमैन तथा प्रबंध निदेशक वेद प्रकाश ने यहां मीडियाकर्मियों से कहा, सोने का आयात 2015-16 में 950 टन रहा जो 2014-15 में 1,050 टन था। आयात में कमी का कारण चांदी के अलावा अन्य आभूषणों पर एक प्रतिशत का उत्पाद शुल्क लगाए जाने के विरोध में आभूषण निर्माताओं की हड़ताल रही। वैश्विक बाजार में कीमत समरूपता के अभाव में भी पिछले वित्त वर्ष में आयात कम हुआ। पिछले वित्त वर्ष में सोने का सर्वाधिक आयात बैंक ऑफ नोवा स्कोटिया ने किया जो करीब 150 टन था। उसके बाद एमएमटीसी का स्थान रहा जिसने 50 टन सोने का आयात किया। सोने के अन्य प्रमुख आयातकों में ऋद्धि-सिद्धि बुलियन, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब ऐंड सिंध बैंक, तनिष्क शामिल हैं। प्रकाश ने कहा, एमएमटीसी का सोने का आयात 2015-16 में घटकर 50 टन रहा जो इससे पूर्व वर्ष में 70 टन था। इसका कारण 80:20 आयात नियम तथा अन्य गतिविधियां थी। 

Leave a comment