0 साल के बच्चे ने इंस्टाग्राम को किया हैक

0 साल के बच्चे ने इंस्टाग्राम को किया हैक

10 साल के उम्र में भी कारनामे किए जा सकते हैं। वैसे कारनामे जो दुनिया भर में सुर्खियां बटोरते हैं। फिनलैंड के एक 10 साल के बच्चे जॉनी (अभिभावक के आग्रह पर बदला हुआ नाम) ने भी कुछ ऐसा ही कर दिखाया है जिसकी उसकी चर्चा दुनिया भर में हो रही है। जॉनी ने इमेज शेयरिंग सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट इंस्टाग्राम को हैक करके वेबसाइट की सुरक्षा कामी उजागर कर दी। उसने वेबसाइट की यह खामी पकड़ी और उसे हैक करके दिखा दिया। साइट में मौजूद इस सुरक्षा खामी पकड़ने के लिए उसे 10 हजार डॉलर की इनामी राशि फेसबुक से मिली है। टेक्नोलॉजी वेबसाइट वेंचरबीट की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिनलैंड में रहने वाले जानी ने इंस्ट्राग्राम की सिक्योरिटी में कमी की जानकारी फेसबुक को दी।

हेलसिंकी में रहने वाले जॉनी ने एक इंटरव्यूम में कहा कि वो इस राशि से अपने भाइयों के लिए नई बाइक, फुटबॉल खेलने का सामान और कंप्यूटर्स खरीदने की सोच रहा हैं। इस इनाम के साथ जानी सबसे कम उम्र में 'बग बाउंटी' पुरस्कार जीतने वाले बन गए। फिनलैंड के इस बच्चे का सपना सिक्योरिटी रिसर्चर बनने का है। उसने कहा है कि यह मेरे सपनों की नौकरी होगी। सिक्योरिटी बेहद ही अहम है।

जॉनी ने यह पता लगाया था कि इंस्टाग्राम में मौजूद एक बग के जरिए कैसे दूसरे यूजर्स के कमेंट को डिलीट किया जा सकता है। तकनीकी तौर पर तीन साल बाद जॉनी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करने की उम्र में पहुंचेंगे। लिहाजा कंपनी के सुरक्षा इंजीनियरों ने जानी के लिए एक टेस्ट अकाउंट बनाया ताकि वो अपनी बात को प्रमाणित कर सकें। इंस्टाग्राम को चलाने वाली कंपनी फेसबुक ने इस खामी के सामने आने के तुरंत बाद इसे सुधार लिया। इस सुरक्षा खामी का पता लगने के तुरंत बाद जानी ने फेसबुक को एक मेल भेजी थी। फेसबुक की तरफ से बताया गया है कि 2011 से लेकर अब तक कंपनी 'बग बाउंटी' विजेताओं को ईनाम के तौर पर 43 लाख डॉलर दे चुकी है।

 

Leave a comment