भारत का स्मार्टफोन बाजार 23 प्रतिशत बढा

भारत का स्मार्टफोन बाजार 23 प्रतिशत बढा

एक रपट के अनुसार भारत का स्मार्टफोन बाजार 2016 की पहली तिमाही में 23 प्रतिशत की दर से बढा और उपयोक्ताओं के लिहाज से यह अमेरिका को पछाड़कर दूसरा सबसे बड़ा देश बन गया। अनुसंधान फर्म काउंटरप्वाइंट ने आज अपनी रपट में कहा कि हालांकि आलोच्य तिमाही में मोबाइल बाजार में वैश्विक वृद्धि स्थिर रही। इसके अनुसार, भारत उपयोक्ताओं की संख्या के लिहाज से यह अमेरिका को पछाड़कर दूसरा सबसे बड़ा देश बन गया और यहां स्मार्टफोन की मांग में मजबूत वृद्धि जारी है। इसके अनुसार, भारत अगला चीन है। अगले पांच साल में भारत में एक अरब से अधिक स्मार्टफोन बिकेंगे। 

Leave a comment