
बाजार में सपाट कारोबार देखने को मिल रहा है। इस समय सेंसेक्स और निफ्टी एकदम सपाट नजर आ रहे हैं। सेंसेक्स 25844 और निफ्टी 7898 के आसपास दिख रहा है। कुछ दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। एनएसई का मिडकैप 50 इंडेक्स 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 17.1 फीसदी की मजबूती दिखा रहा है। बैंक निफ्टी हरे निशान के साथ 16,716 के स्तर पर कारोबार करते दिख रहा है। फाइनेंशियल सर्विसेस, एफएमसीजी, मीडिया और मेटल सेक्टर को छोड़ बाकी सभी सेक्टर बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं। एफएमसीजी सेक्टर ने 0.2 फीसदी और मीडिया सेक्टर ने 0.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की है।
फिलहाल बीएसई और एनएसई में सपाट कारोबार देखने को मिल रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 6.17 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 25844 पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी सपाट होकर 7898.8 के स्तर पर आ गया है। निफ्टी के चढ़ने वाले दिग्गज शेयरों में भारती एयरटेल, अदानी पोर्ट, अंबुजा सीमेंट, बजाज ऑटो और टीसीएस में 1.3-0.8 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं गिरने वाले दिग्गज शेयरों में एनटीपीसी, रिलायंस, टाटा स्टील, एचडीएफसी और एशियन पेंट्स 1.1-0.9 फीसदी तक की कमजोरी दिखा रहे हैं।
Leave a comment