
कुवैत की सरकारी तेल कंपनी ने कहा कि कर्मचारियों द्वारा अचानक हड़ताल खत्म किए जाने के बाद अब उसे पूर्ण उत्पादन तीन दिन के भीतर बहाल हो जाने की उम्मीद है। हड़ताल खत्म होने से वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम में गिरावट दर्ज हुई है। कुवैत पेट्रोलियम कार्पोरेशन और उसकी अनुषंगियों से रविवार को नियोजित वेतन कटौती पर विवाद के मद्देनजर हजारों कर्मचारी बाहर निकल आए जिससे अमीरात का उत्पादन 30 लाख बैरल प्रति दिन से घटकर 15 लाख बैरल पर आ गया और थोड़े समय के लिए इससे वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल में तेजी आई। कुवैत ऑयल वकर्स यूनियन ने आज अपने सदस्यों के काम पर लौटने की घोषणा की। श्रम संगठन ने हड़ताल को बेहद सफल करार दिया जिसके कारण सरकार को उनकी चिंताओं पर ध्यान देने के लिए मजबूर होना पड़ा। हड़ताल वापसी की घोषणा के बाद जून डिलीवरी के लिए बंरेट क्रूड 98 सेंट या 2.23 प्रतिशत गिरकर 43.05 डालर प्रति बैरल पर आ गया।

Leave a comment