नवगठित बैंक बोर्ड ब्यूरो की पहली बैठक आयोजित

नवगठित बैंक बोर्ड ब्यूरो की पहली बैठक आयोजित

नवगठित बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) की पहली बैठक शुक्रवार को मुंबई में आयोजित की गई। पूर्व कैग विनोद राय इसके प्रमुख हैं। अन्य लोगों के अलावा इस बैठक में रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन और वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा शामिल हुए। इस बैठक बोर्ड स्तर की रिक्तियों के अलावा दबाव वाली परिसंपत्तियों तथा उनके इर्दगिर्द के मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ। वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि बीबीबी की बैठक में बैंकों के पुन पूंजीकरण और उन्हें अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने पर भी विचार हुआ। ब्यूरो का गठन सरकार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों के प्रमुखों के चयन पर सुझाव देने तथा बैंकों को रणनीतियां बनाने और पूंजी जुटाने की योजना बनाने में मदद के लिए किया गया है।

दिनभर चली यह बैठक मध्य मुंबई में रिजर्व बैंक के कार्यालय में हुई। राय के अलावा बोर्ड के सदस्यों में आईसीआईसीआई बैंक के पूर्व संयुक्त प्रबंध निदेशक एच एन सिनोर, बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अनिल के खंडेलवाल और रेटिंग एजेंसी क्रिसिल की पूर्व प्रमुख रूपा कुडवा शामिल हैं। ए लोग बैठक में मौजूद थे। आज की बैठक की शुरआत में इसमें जयंत सिन्हा, रघुराम राजन और डिप्टी गवर्नर एस एस मुंदड़ा मौजूद थे, लेकिन वे बैठक से जल्दी निकल गए।

 

Leave a comment