एयरटेल ने खरीदे एयरसेल से 4जी स्पेक्ट्रम

एयरटेल ने खरीदे एयरसेल से 4जी स्पेक्ट्रम

देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी एयरटेल ने 3500 करोड़ रुपए में इसी क्षेत्र की कंपनी एयरसेल से आठ सर्किलों में 20 मेगाहर्ट्ज 2300 बैंड 4जी स्पेक्ट्रम के इस्तेमाल का अधिकार खरीदने के लिए अंतिम समझौता किया है। एयरटेल ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार को समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इसके साथ ही उसके 4जी नेटवर्क का विस्तार पूरे देश में हो जाएगा। इस समझौते के तहत तमिलनाडु (चेन्नई सहित), बिहार, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, असम, उत्तर-पूर्व, आंध्र प्रदेश तथा ओडिशा में उसे एयरसेल के स्पेक्ट्रमों के इस्तेमाल का अधिकार मिल जाएगा।

सरकार ने हाल ही में नियमों में संशोधन कर दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों को स्पेक्ट्रम साझा करने का अधिकार दिया था। इसके तहत भुगतान की राशि पिछली बोली की राशि के आधार पर तय की जाती है।

एयरटेल ने बताया कि आंध्र प्रदेश तथा ओडिशा में स्पेक्ट्रम मूल्य का निर्धारण दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा प्रस्तावित मूल्यों के आधार पर किया गया है और वहां आने वाले दिनों में बोली के आधार पर स्पेक्ट्रम आवंटन होने के बाद सौदे के मूल्यों को बोली के अनुसार संशोधित किया जाएगा। एयरसेल को सरकार ने इन सभी सर्किलों में ये स्पेक्ट्रम 20 सितंबर 2030 तक के लिए आवंटित किए हैं।

 

Leave a comment