देश में स्टेंड अप इंडिया लॉन्च करने की तैयारी में है सरकार

देश में स्टेंड अप इंडिया लॉन्च करने की तैयारी में है सरकार

स्टार्ट अप इंडिया प्रोग्राम के बाद सरकार स्टेंड अप इंडिया लॉन्च करने की तैयारी में हैं। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम एमएसएमई मंत्री कलराज मिश्र ने कहा कि केंद्र की स्टैंड अप इंडिया पहल के तहत अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के 2.5 लाख उद्यमी तैयार किए जाएंगे। एमएसएमई मंत्री कलराज मिश्र ने दलित इंडियन चैंबर  ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री डीआईसीसीआई द्वारा यहां आयोजित पांचवें राष्ट्रीय उद्योग व व्यापार मेले के उद्घाटन अवसर पर यह जानकारी दी। एमएसएमई मंत्री कलराज मिश्र ने कहा की स्टैंड अप इंडिया पहल के तहत 1.25 लाख बैंक शाखाओं में से प्रत्यक्ष को एक अनुसूचित जाति अजा, जनजाति जजा और एक महिला उद्यमी को वित्तपोषण के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि देश में 2.5 लाख नए उद्यमी विकसित किए जा सकें। कलराज मिश्र ने कहा कि नवोन्मेष आधारित नई कंपनियों स्टार्टअप को मदद के लिए एक विशेष ढांचा होगा जिसमें सरकार से वित्तपोषण शामिल है। 

मंत्री कलराज मिश्र का कहना है की सरकार नया उद्यम स्थापित करने की प्रक्रिया को आसान बनाने के उद्देश्य से स्टार्टअप के लिए एक खाके ब्लूप्रिंट की शीघ्र ही घोषणा करेगी। कलराज  मिश्र ने कहा कि सरकार प्रधानमंत्री रोजगार सृजन पीएमईजीपी जैसे कई कार्यक्रम संचाालित कर रही है। पीएमईजीपी में अजा, जजा लाभान्वितों को छूट दी जाती है। कलराज मिश्र ने कहा कि डीआईसीसीआई देश में दलित उद्यमों को प्रोत्साहित कर रहा है की यह समुदाय देश की अर्थव्यवस्था में योगदान करने वाला बने और रोजगार चाहने वालों की बजाय रोजगार देने वाला बने। इस अवसर पर उद्योग मंत्री अनंत गीते ने कहा कि दलित उद्मियों के लिए उम्मीदों की राह खुली है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इससे पहले व्यापार मेले का उद्घाटन किया और अजा, जजा उद्यमियों को सक्षम बनाने की जरूरत जताई।

 

Leave a comment