आईडीबीआई बॉन्ड से 20 हजार करोड़ रुपये जुटाएगा

आईडीबीआई बॉन्ड से 20 हजार करोड़ रुपये जुटाएगा

सरकारी क्षेत्र का बैंक आईडीबीआई वित्त वर्ष 2017 में बॉन्डों के माध्यम से 20 हजार करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है। स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई सूचना में आईडीबीआई ने कहा कि मंगलवार को हुई बोर्ड बैठक में 20 हजार करोड़ के रुपये बॉन्ड जारी करने के विचार को सैद्धांतिक मंजूरी मिली है। कंपनी द्वारा वर्ष 2016-17 में सार्वजनिक निर्गम के माध्यम से इन्फ्रा बॉन्ड, बेसल 3 का अनुपालन कर रहे टियर 2 और अतिरिक्त टियर 1 बॉन्ड के जरिए यह पूंजी एक या इससे अधिक दौर में जुटाई जाएगी। 

पिछले माह, बैंक को बाजार नियामक सेबी से पात्र संस्थागत खरीदारों को शेयर जारी करने के माध्यम से 3771 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी मिली थी। यह कदम सरकार की हिस्सेदारी को धीरे-धीरे कम करता है। सरकार की हिस्सेदारी बैंक में फिलहाल 80.16 फीसदी है। मौजूदा नियमों के मुताबिक सरकार की हिस्सेदारी सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंक में 52 फीसदी से कम नहीं हो सकती है। वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा आईडीबीआई में इस प्रकार के बदलावों की ओर संकेत किया गया था जहां वर्तमान में सरकार की बहुल शेयरधारिता है। बजट भाषण में जेटली ने कहा था कि हमारे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को मजबूत और प्रतिस्पर्धी बनना होगा।

 

Leave a comment